
अमृतसर, 19 अक्टूबर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने वार्ड नंबर 47 के क्षेत्र मानसिंह चौक से सड़क बनवाने तथा वार्ड नंबर 25 वल्ला क्षेत्र में सीवरेज व वाटर सप्लाई डालने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर में सड़के बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। समूचे शहर की सड़कें बनवाने के कार्य नगर निगम द्वारा जो मंजूर किए गए थे, उन सभी सड़कों पर कार्य तेजी से लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मान सिंह चौक से टाउन हॉल क्षेत्र तक सड़क बनाने का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद जितेंद्र सोनिया, पार्षद महेश खन्ना, गुरु प्रताप हैप्पी इकबाल शैरी, निगम अधिकारी व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

वार्ड नंबर 23 के वल्ला क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से सीवरेज व वाटर सप्लाई डालने के विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मेयर रिंटू ने कहा कि सीवरेज व वॉटर सप्लाई कार्य के परंतु बाद सडके बनाने का भी कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में आने वाले 30 दिनों के भीतर सभी विकास कार्य पूर्ण हो जाएंगे। इस अवसर पर रणजीत कौर, रंजीत सिंह भगत, नवदीप सिंह हुडल, अमरपाल, महेश कुमार,रमेश कुमार, सरदारी लाल, सहोता जी व निगम अधिकारी तथा क्षेत्र के लोग मौजूद थे।