
अमृतसर,5 दिसंबर(राजन): रंजित एवेन्यू डी ब्लॉक में स्थित रिटायर् कर्नल परमजीत सिंह हुंदल के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाकर घर में पड़ी रिवाल्वर,10 राउंड, नगदी व अन्य समान चोरी कर लिया गया है। परमजीत सिंह हुंदल ने बताया कि वह परिवार सहित आज दोपहर 12:00 बजे किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। जब वह शाम 5:00 बजे वापस आए घर की किचन के साथ लगदी एक लोहे की ग्रिल टूटी पड़ी थी। चोर इसी के माध्यम से घर में घुसे घर में पड़ी उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर,10 राउंड, लगभग एक लाख रुपया कैश अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया पुलिस द्वारा केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा घर के सीसीटीवी कैमरा के पहले तार काट दिए गए और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए हैं। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा घर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News