
अमृतसर, 10 दिसंबर (राजन): तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन को शुक्रवार की देर रात एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। हालांकि, इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ चौकी या पुलिस बूथ के शीशे टूटे हैं। सुरक्षा एजेंसिया इसे आतंकी हमला मान रही है।आतंकियों के मंसूबों पर तब पानी फिरा जब उनके द्वारा फेंका गया ग्रेनेड फटा ही नहीं। पुलिस ने बताया कि इस हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी ) का इस्तेमाल किया गया। बूथ को सील कर दिया गया है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि जांच चल रही है। हमले के वक्त पुलिस बूथ में कोई नहीं था।

पुलिस ने कहा- हमले का मकसद खौफ पैदा करना
यह हमला तरनतारन बठिंडा नेशनल हाईवे पर रात एक बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि रात धमाके की आवाज सुनकर जब तक जवान सरहाली थाने से बाहर निकले, हमलावर फरार हो चुके थे। थाने में रात के वक्त मुंशी, ड्यूटी अफसर,दो कॉन्स्टेबलों सहित 7 मौजूद थे ।पुलिस बूथ (सांझ केंद्र) भी बंद पड़ा था। जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। फॉरेंसिक, साइबर, आर्मी की टीमें जांच के लिए पहुंच गई हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे रही। इनका मानना है कि यह एक आतंकी हमला ही है। हमलावर कोई नुकसान नहीं करना चाहते थे, बल्कि इसके जरिए खौफ पैदा करने के साथ माहौल खराब करना चाहते थे। डीजीपी गौरव यादव घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News