अमृतसर,23 दिसंबर (राजन):धुंध का फायदा उठा पाकिस्तानी तस्कर लगातार ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने का सिलसिला जारी है । बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने लगातार तीसरे दिन ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती बीओपी पुल मौरां इलाके को सील करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार सुबह 7.45 बजे बॉर्डर पर बीएसएफ की बटालियन 22 के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज के अनुसार जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की गोली ड्रोन को गिराने में सफल रही। ड्रोन के टुकड़े खेतों में 50 मीटर क्षेत्र में बिखर गए । जिसे जवानों ने जब्त कर लिया है।
चलाया जा रहा है सर्च अभियान
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार गिराया गया ड्रोन दिखने में काफी बड़ा व अलग है। फिलहाल उसे जब्त कर जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि उसके फ्लाइंग रिकार्ड को खंगाला जा सके। इसके अलावा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उसके द्वारा फैंकी गई खेप को ढूंढा जा सके।
बीएसएफ की चौथी बड़ी कार्रवाई
बीएसएफ की तरफ से बीते तीन दिनों में चौथी सबसे बड़ी कार्रवाई इसे माना जा रहा है। दो दिन पहले ही अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती भैरोवाल बीओपी पर ड्रोन गिराया गया था। वहीं वीरवार सुबह तरनतारन के बीओपी चंडीगढ़ में ड्रोन बरामद किया गया।इसी दौरान बीएसएफ जवानों की फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तानी तस्करों के साथ मुठभेड़ भी हुई और जवानों ने 25 कि.ग्रा. हेरोइन को जब्त किया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें