
अमृतसर, 29 दिसंबर (राजन):पंजाब सरकार प्रदेश के अलग-अलग जिलों मेंजाकर एन आर आई पंजाबियों की समस्याएं सुनकर उनके जल्द समाधान के लिए मिलनी प्रोग्राम कर रही है। अब अगला मिलनी प्रोग्राम 30 दिसंबर 2022 को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीअमृतसर में आयोजित किया जाएगा। जिला अधिकारियों द्वारा सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली है और इसके लिए आज मीटिंग भी की गई है।
प्रताप बाजवा ने एन आर आई सभा के खाते से 10 लाख निकालने का आरोप लगाया
हालांकि नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मान सरकार पर सरकारी कार्यक्रमों के आयोजनके लिए एन आर आई सभा के खाते से 10 लाख रुपए निकालने के आरोप लगाए हैं। पंजाब सरकार ने जवाब में एन आर आई को कोई सभा नहीं बल्कि सरकार का हिस्सा बताते हुए आरोपों को निराधार बताया है।
एन आर आई के समस्याओं का निपटान के लिए पंजाब सरकार विशेष नीति तैयार कर रही
पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरन तारन आदि जिलों से संबंधित एनआरआई पंजाबियों के मामलों की सुनवाई कर जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन या मौके पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकता है। मंत्री धालीवाल ने बताया कि एन आर आई पंजाबियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों से जुड़ी सभी समस्याओं का निर्धारित समय से निपटान के लिए पंजाब सरकार विशेष नीति तैयार कर रही है। सरकार द्वारा हर साल दिसंबर और अप्रैल महीने में दो बार एन आर आई मिलनीसमारोह कराया जाएगा। बताया कि जालंधर में 16 दिसंबर को आयोजित प्रोग्राम में 160 मामले, 19 दिसंबर को एस ए एस नगर ( मोहाली) में 74 मामले व 23 दिसंबर को लुधियाना में 170 मामले और 26 दिसंबर को मोगा में 120 सेअधिक मामलों की सुनवाई की गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News