अमृतसर, 4 जनवरी (राजन): स्थानीय अजीत नगर क्षेत्र में ढींगरा अस्पताल की बैक साइड में किसी द्वारा अवैध तौर पर जिम बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर को करने पर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा इस पर गत दिवस कार्रवाई करने के लिए गए। जिम का निर्माण करवाने वालों ने एस्टेट विभाग की टीम को कहा यहां पर निर्माण इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। इसकी जांच इंप्रूवमेंट ट्रस्ट विभाग से करवाई गई तो पता चला कि विभाग द्वारा कोई निर्माण इस पार्क पर नहीं कराया जा रहा है।
पुलिस बल के साथ टीम ने निर्माण गिराया
आज एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार, विभाग की टीम और थाना बी डिवीजन की पुलिस को साथ लेकर डिच मशीन के माध्यम से पार्क में हो रहे निर्माण को गिरा दिया गया। धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि हो रहे निर्माण को गिराने से वहां पर जो भी मलबे के ढेर लग गए हैं, उसे कल हटा दिया जाएगा। पार्क में किसी को निजी तौर पर जिम बनवाने नहीं दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें