Breaking News

पंजाब कोई ग़ैर कानूनी कालोनी ना काटे और ना ही कोई नाजायज कालोनी में प्लाट ख़रीदे : मंत्री अमन अरोड़ा

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता वाला अमृतसर बनेगा देश का आधुनिक शहर

अमृतसर,4 जनवरी(राजन):सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण एवं शहरी विकास और ग़ैर रिवायती ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज अमृतसर विकास अथॉरिटी की मीटिंग को संबोधन करते हुये कहा कि अमृतसर शहर, जोकि अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, को विश्व के बड़े शहरों का साथी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शहर के लिए हमारे पास बड़ी योजनाएँ हैं और जल्द ही इन पर अमल शुरू करके अमृतसर को देश का बेहतरीन शहर बनाया जायेगा। आज अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन और पठानकोट जिलों के कलोनाईजरों और रैजीडैंशियल वैलफेयर सोसायटियों के सदस्यों के साथ की विस्तृत मीटिंगों में पंजाब सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुये मंत्री अरोड़ा ने कहा कि सरकार किसी भी गैर-कानूनी काम को उत्साहित नहीं करेगी और नाजायज कालोनियों भी उनमें से एक हैं।

मीटिंग में यह भी मौजूद रहे

मीटिंग में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ, आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के सचिव अजोए सिन्हा, ए. डी. ए. के प्रमुख  दीप शिखा, सहायक प्रमुख रजत ओबराए, चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी  जसप्रीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

शहरी विकास मंत्री ने कालोनाईजरों और वैलफेयर सोसायटियों के साथ मीटिंग की

कॉलोनाइजर से मीटिंग

मंत्री अमन अरोरा ने कहा कि मैं सभी कालोनाईजरों को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि कोई भी कालोनाईजर पुड्डा की मंजूरी के बिना किसी भी शहर/कस्बे में कालोनी न काटे। उन्होंने आम लोगों को मुखातिब होते हुये कहा कि कोई भी नागरिक नाजायज कालोनी में घर बनाने का स्वप्न लेकर प्लाट न ख़रीदे, क्योंकि सरकार ऐसीं कालोनियों और कालोनाईजरों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों और कालोनाईजरों की माँग अनुसार नयी नीति बनाई है जिसके दायरे में रह कर सभी पक्ष काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी नाजायज कालोनी काटी गयी है, उसके खि़लाफ़ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन हमारे विभाग की तरफ से भविष्य में कोई भी ग़ैर कानूनी निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।

14 हज़ार के करीब ग़ैर कानूनी कालोनियां पंजाब में बन चुकीं

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मंत्रीअरोड़ा ने कहा कि हम 5773 ऐसे गाँव जहां कालोनी काटने की संभावना नहीं है को एन. ओ. सी. से छूट दे दी है। परन्तु बाकियों के लिए एन. ओ. सी. जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण 14 हज़ार के करीब ग़ैर कानूनी कालोनियां पंजाब में बन चुकीं हैं, जिन तक प्राथमिक सहूलतें पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और किसी आपात हालत में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं जा सकती।उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले 9 महीने के कार्यकाल में एक्साईज, जी. एस. टी. समेत सभी क्षेत्रों में अपनी आय बढ़ाई है और भविष्य में और पैसा कमा कर लोगों पर ख़र्च किया जायेगा।

श्री दरबार साहिब और दुर्ग्याणा मंदिर हुए  नतमस्तक

इससे पहले अमन अरोड़ा और बिजली और लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने श्री दरबार साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका। दोनों मंत्री साहिबानों ने श्री दरबार साहिब में कीर्तन सुना और अरदास में शामिल हुए। प्रबंधकों की तरफ से मंत्री साहिबानों को यादगारी चिह्न, किताबें और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने एक आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो की दी जिम्मेदारी

अमृतसर, 14 जून : पंजाब सरकार ने  आज 1आई.पी.एस. व 2 पी.पी.एस. अधिकारियों के तबादले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *