
अमृतसर,8 जनवरी (राजन): श्री दरबार साहिबकी तरफ जाने वाले विरासती मार्ग पर एक नशेड़ी के झूमते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, वहीं एक बार फिर सरकार के नशा खत्म करने वाली बातों पर सवाल खड़े किए जा रहे है।
श्रद्धालुओं ने धक्का देकर बाहर निकाला
वायरल वीडियो रविवार सुबह की बताई जा रही है। आज सुबह जब श्रद्धालु दरबार साहिब में अमृतवेले के दर्शनों के लिए जा रहे थे, तभी एक नशेड़ी नशे में विरासती मार्ग पर झूमता हुआ दिखा। कुछ लोग तो ऐसे ही वहां से निकल गए, लेकिन कुछ श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया और धक्के देकर विरासती मार्ग से निकाला।
बैंच पर लेटते-लेटते गिर रहा था नशेड़ी
वायरल वीडियो में एक युवक जिसने मफलर के साथ अपना चेहरा ढक रखा था, बैंच पर लेटने का प्रयास कर रहा था, लेकिन नशे का असर इतना अधिक था कि उससे बैठा ही नहीं गया। वहीं हैरानी की बात है कि सुबह, जब आधा शहर सो रहा होता है, यह नशेड़ी नशा करके आया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें