
अमृतसर, 25 जनवरी (राजन):गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महिला काव्य मंच अमृतसर इकाई के द्वारा प्रथम काव्य गोष्ठी का सफ़ल आयोजन किया गया I प्रस्तुत आयोजित समारोह महिला काव्य मंच के संस्थापक नरेश नाज़ जी के कुशल नेतृत्व में तथा डॉ वीणा विज ‘उदित’ संरक्षक पंजाब के मार्गदर्शन एवं मंच की अध्यक्ष डॉ शैली जग्गी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआI नाज़ जी द्वारा दिलों में जोश भर देने वाला गीत “जवानों को जगाने को वतन के गीत गाता हूँ ” प्रस्तुत किया गया तथा डॉ वीणा विज ने “राष्ट्रप्रेम की कविताओं से गूंज उठी हैं गोष्ठियाँ, गीत पेश किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मोनिका ठाकुर ने “हर भारतीय के दिल में हिन्दुस्तान होना चाहिए ” अपनी मधुर आवाज़ में नज़्म प्रस्तुत कर दिलों में राष्ट्रीयता की भावना को जागृत किया।तथा प्रिंसिपल प्रोमिला अरोड़ा द्वारा “अपने हिस्से का आकाश” कविता प्रस्तुत की गयी Iसभा में उपस्थित अन्य कवयित्रियों डॉ पूर्णिमा राय द्वारा “भारत की न्यारी महिमा को ,लोग देखने आते हैं”, डॉ नीलू शर्मा, वीरों ने दी है कुर्बानी, मंच की अध्यक्ष डॉ शैली ने लहू से सींची मिट्टी में पुष्प आज़ादी खिलता है “गीत प्रस्तुत किया तथा मंच की उपाध्यक्ष डॉ गौरी चावला ‘धनक’ ने झांकी हिन्दुस्तान की, कविता प्रस्तुत की I इस अवसर पर प्रो नीलम प्रभा, प्रो धीरिका शर्मा, श्रीमती नीरू मेहता,प्रो संगीता शर्मा डॉ सुनीता शर्मा ने दिल को छू लेने वाली कविताएँ पेश कीं। सुश्री अपर्णा शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।डॉ शैली जग्गी ने कुशल मंच संचालन द्वारा इस समय को तथा उपस्थिति को एक ही सूत्र में बांधे रखा I उपाध्यक्ष डॉ गौरी चावला द्वारा उपस्थिति का आभार व्यक्त कर सब से विदा ली गई I अंत में राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें