
अमृतसर,25 जनवरी (राजन): आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा की भरोसा कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को ई-मेल के माध्यम से भेजा है। हालांकि अभी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा स्पीकर ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को सरकारी भरोसा कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया था, लेकिन विधानसभा सेशन के दौरान कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बेअदबी मामलों की जांच संबंधी लंबी चर्चा की मांग की। साथ ही चर्चा के लिए पूरा दिन निर्धारित करने की अपील भी की थी, लेकिन विधानसभा द्वारा इस मांग को नहीं माना गया।
मीटिंग नहीं कर पाने की नाराजगी में इस्तीफा
भरोसा कमेटी ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ और डीजीपी गौरव यादव को तलब किया था, लेकिन उसी दिन विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के सभी कमेटी के चेयरमैन की मीटिंग बुलाने से कुंवर विजय को अपनी मीटिंग रद करनी पड़ी थी। माना जा रहा है कि इसी नाराजगी में कुंवर विजय प्रताप ने अपना
इस्तीफा भेजा है।
नौकरी से इस्तीफा देकर आप में हुए शामिल
बता दें कि मार्च 2021 में हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद कुंवर विजय प्रताप सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। फिर वह आप में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह बेअदबी मामलों की जांच के लिए गठित विशेष कमेटी के सदस्य भी बनाए गए थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News