हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा शिष्टमंडल ने गुरुनगरी की नई वार्डबंदी के विरुद्ध निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
अमृतसर,25 जनवरी(राजन):पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम चुनावों को लेकर गुरुनगरी अमृतसर की करवाई गई नई हदबंदी में त्रुटियों के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात की। भाजपा शिष्टमंडल ने उन्हें इस हदबंदी को लेकर निगम कमिश्नर को अपना विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन सौंपा गया ।हरविंदर सिंह संधू ने इस संबंधी जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गुरुनगरी की वार्डों की नई हदबंदी नियमों का ताक पर रख कर की गई है। यह वार्डबंदी गलत तरीके से की गई है। उत्तरी विधानसभा को ज्यादातर महिला आरक्षित कर दी गई है। किसी वार्ड की वोट 5,000 और किसी की 20,000 है। हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि यह सब पंजाब सरकार ने जनता को मुर्ख बनाते हुए अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस सब के लिए अगर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेगी।इस शिष्टमंडल में पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, सुखमिंदर पिंटू, डॉ. राम चावला, बलदेव राज बग्गा, अनुज सिक्का, कपिल शर्मा, गौतम अरोड़ा, मानव तनेजा, शक्ति कल्याण, अरविंदर वड़ैच आदि उपस्थित थे|
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें