Breaking News

देश की दिशा और दशा सुधारने वाला है मोदी सरकार का अमृतकाल बजट : हरविंदर सिंह संधू

अमृतसर,1 फरवरी(राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक में केन्द्रिय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन द्वारा संसद में केंद्र की मोदी सरकार के पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के अमृतकाल के इस बजट में सभी लोगों को कुछ न कुछ दिया गया है। मोदी सरकार के इस इतिहासिक बजट से जहाँ मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी वहीं देश की आम जनता के लिए ये बजट बहुत अच्छा साबित सिद्ध होगा।

7 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा

हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा। मोदी सरकार ने इस बजट में जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू करने का प्रावधान रखा है, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। अगले तीन साल में एकलव्य स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। देश में राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट संस्थान खोले जाएंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के चलते महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे। इस पर सरकार द्वारा 7.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

उद्योग जगत के उत्थान के लिए भी अहम कदम उठाए

हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि मोदी सरकार ने उद्योग जगत के उत्थान के लिए भी अहम कदम उठाए हैं। Energy Transition Investment के लिए 35,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। National Green Hydrogen लिए 19,700 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 2030 तक 5 MMT ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है। संस्थाओं के लिए कॉमन ID PAN होगा। MSME की जब्त की गई 95% राशि वापस की जाएगी। कोरोना महामारी में जब्त की गई राशि वापस की जाएगी। 5G-लैब एप्लिकेशंस के लिए 100 लैब बनाई जाएंगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजन 4.0 की शुरुआत की जाएगी। देश में 30 ‘स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे। रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट इंफ्रा पर 75,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाए जाएंगे और शहरी विकास पर सालाना 10,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध

हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने तथा उन्हें विश्व प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार करने के लिएय प्रतिबद्ध है। इसी मकसद को पूरा करने हेतु देश में वैकल्पिक उर्वरकों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘पीएम प्रणाम’ योजना की शुरुआत की जाएगी। गोबर धन योजना के अंतर्गत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। देश में 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। मोटा अनाज हमारे लिए ‘श्री अन्न’ इसके उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्ट-अप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की जाएगी। 2,200 करोड़ रुपये के साथ ‘आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ की शुरुआत की जाएगी। मत्स्य संपदा से जुड़ी नई उपयोजना में 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कृषि ऋण का लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा।

भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर

हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि मोदी सरकार का बजट समाज के सभी तबकों के उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट होने वाला है। भारत ने कोविड महामारी के दौरान बहुत अच्छी रिकवरी की है। आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो आज भारत में सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है। अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है। 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें स्थान पर था और आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के सटीक मार्गदर्शन व नेतृत्व के चलते भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इस बजट में अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी बहुत मज़बूत नींव रखी गई है। इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता।

यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महासचिव मनीष शर्मा, संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, अनुज सिक्का, संजय शर्मा, सरबजीत सिंह शंटी, परमजीत सिंह बतरा, मोहित महाजन, संजीव खोसला, मीनू सहगल, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला सचिव राजेश टोनी, श्रुति विज, मंजीत कौर थिंद, राजीव शर्मा डिम्पी, कपिल शर्मा, मीडिया सचिव याशिव भूटानी, कार्यालय सचिव सतपाल डोगरा व सह-सचिव विनी सोनी आदि उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *