Breaking News

आम बजट में वादे पूरे ना होने से खफा किसानों ने  केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए

अमृतसर,2 फरवरी (राजन):आम बजट 2023 में चाहे किसानों के लिए अलग से पैकेज लाए गए हैं, लेकिन पंजाब के किसान वादे पूरे ना होने से खफा हैं। गुरुवार को पंजाब के 13 जिलों में 40 जगहों पर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए गए हैं। किसानों द्वारा अमृतसर के गोल्डन गेट पर भारी रोष मजारा कर पुतले फूंके गए। किसानों का आरोप है कि केंद्र ने किए वादे इस बजट में भी पूरे नहीं किए हैं।

आम बजट में किसानों व मजदूरों को पूरी तरह से अनदेखा किया गया

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, जनरल सेक्रेटरी सरवण सिंह पंधेर, गुरबचन सिंह चब्बा ने कहा कि आम बजट में किसानों व मजदूरों को पूरी तरह से अनदेखा किया गया है। दिल्ली मोर्चे से घबराई सरकार ने किसानों व मजदूरों से बदला लिया है। पिछले बजट के मुकाबले इस बाद बजट कम कर दिया गया है, जबकि कॉर्पोरेट घरानों पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया। केंद्र की कुल स्कीमें 17 प्रतिशत हैं और कुल खर्चे 20 प्रतिशत बताए जा रहे हैं। किसानों ने इस बिल को पूरी तरह से नकार दिया है। जिससे खफा होकर किसान सड़कों पर उतरे हैं।

किसान बुरे हालातों का शिकार

किसानों ने कहा कि देश का कृषि सेक्टर पहले से ही सरकार की कॉर्पोरेट पक्षीय नीतियों के कारण बुरे हालातों का शिकार है। पंजाब में चावल की फसल और 23 फसलों की एमएसपी के लिए कोई बजट नहीं रखा गया। धरती के नीचे के पानी को बचाने के लिए जारी होने वाला बजट कम कर दिया गया है।

पराली जलाने से रोकने के लिए नहीं रखा बजट

हवा प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार बार-बार किसानों को जिम्मेदार ठहराती है, लेकिन मांग करने पर भी बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया। मनरेगा जैसी स्कीम में मजदूरों को काम देने के लिए जरूरी बजट 7.50 लाख करोड़ का होना चाहिए, लेकिन पिछले साल के 73 हजार करोड़ से कम करके इसे 60 हजार करोड़ कर दिया गया है।

बजट में कटौती

किसानों का कहना है कि सेहत बजट 3 हजार करोड़, सिंचाई बजट 2 हजार करोड़, शिक्षा बजट 600 करोड़ समेत ग्रामीण विकास योजना के बजट में भी कटौती की गई है। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *