
अमृतसर, 4 फरवरी (राजन): सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत श्री गुरु रविदास जी की 646 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू अपने पदाधिकारियों सहित केंद्रीय गुरु रविदास मंदिर हॉल गेट में नतमस्तक हुए, जहाँ उन्होंने सरबत के भले की अरदास की तथा गुरु जी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश सचिव राजेश हनी, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार व याशिव भूटानी आदि भी उपस्थित थे।

इसके उपरंत हरविंदर सिंह संधू सहित सभी पदाधिकारियों ने इंदिरा कॉलोनी झब्बाल रोड तथा भूषणपुरा में आयोजित अलग-अलग शोभा यात्राओं में शामिल होकर अपनी हाजरी लगवाई, जहाँ आयोजनकर्ताओं द्वारा हरविंदर सिंह संधू तथा अन्य सभी पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। हरविंदर सिंह संधू ने सभी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु रविदास जी ने अपने समय में गैर बराबरी पर आधारित सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था पर चोट की थी। गुरु जी के दोहे ‘ऐसा चाहूं राज मैं मिले सबों को अन्न छोट बड़ सम बसें रविदास रहे प्रसन्न’ का उच्चारण करते हुए हरविंदर सिंह संधू कहा कि इस दोहे के माध्यम से गुरु रविदास जी ने सामाजिक एवं आर्थिक विषमता को मिटाकर समाजिक एवं आर्थिक क्षमता की वकालत की। गुरु रविदास जी ने अपने सत्संग और कीर्तन के माध्यम से निर्गुण भक्ति करते हुए जगह-जगह घूम कर देश के दलित पीड़ित शोषित समाज को जागृत करने का काम किया। आज भी उनके जीवन और संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने सभी को गुरु जी दर्शाए मार्ग पर चलते हुए अपने गुरुओं और महापुरुषों के सपनों को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने गुरु रविदास जी के जीवन और संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त जातिवाद एवं अन्य विषमता को दूर करने की भी अपील की। इस अवसर पर केन्द्रीय वाल्मीकि मंदिर के अध्यक्ष युद्धवीर सथरिया, गुरशरण बिल्ला, शक्ति कल्याण, कर्ण कल्याण, शंकर लाल, असलम लूथरा, अर्जुन गिल, अमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें