
अमृतसर,4 फरवरी (राजन): नशा खत्म करने का दावा करने वाले पुलिस कर्मचारी खुद ही नशे में झूम रहे हैं ।
अमृतसर में एक एएसआई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो डिप्टी कमिश्नर ऑफिस का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी डीसी ऑफिस में सुरक्षा के लिए तैनात है। एएसआई सुरिंदर
सिंह वीडियो में नशे में झूमता दिखाई दे रहा है। इसी दौरान कई बार नीचे गिरता है तो कभी तेज आवाज में गालियां निकालता है। वह नशे में इतना धुत्त था कि उसने वहां अपनी पैंट तक उतार दी।
रिश्तेदार ने पिलाई शराब

पुलिस की तरफ से नशे में धुत्त एएसआई को जब हिरासत में लिया गया तो उसका थोड़ा नशा उतरा। सुरेंदर सिंह ने बताया कि उसके रिश्तेदार उससे मिलने आए थे। वह अपने साथ लाहन (देसी शराब) ले आए। शराब पीने के बाद उसका यह बुरा हाल हुआ।
पुलिस ने कार्रवाई की शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एएसआई खिलाफ कार्रवाई को शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए जाने के बाद एएसआई का मेडिकल करवाया गया था। जिसमें वह शराब के नशे में पाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें