Breaking News

जी-20 के रूट से कब्जे हटाने के लिए निगम की 5 टीमें गठित

35 अधिकारियों और मुलाजिमों से रोज रिपोर्ट लेंगे दो निगम सेक्रेटरी

अमृतसर, 5 फरवरी (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में अवैध कब्जों की भरमार होने के चलते मार्च में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के रूट की मुख्य सड़कों से अवैध कब्जे हटाने के लिए निगम कमिश्नर द्वारा 5 टीमें गठित की गई हैं। इसमें सभी विभागों से सुपरिटेंडेंट, इंस्पेक्टर, ड्राइवर, बेलदार सहित 35 मुलाजिमों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसमें विधानसभा हलका वाइज 5 टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें सम्मेलन के रूट की रोजाना चेकिंग करके सड़क पर दुकानदारों-रेहड़ी वालों की तरफ से किए गए अवैध कब्जे हटाएंगी। इस कार्रवाई की रोजाना सेक्रेटरी अनिल अरोड़ा (इंचार्ज विधानसभा हलका पूर्वी और पश्चिमी) और सेक्रेटरी दलजीत सिंह इंचार्ज विधानसभा हलका नार्थ- सेंट्रल और साउथ) को दी जाएगी। दोनों सेक्टरी प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट ज्वाइंट कमिश्नर को देंगे। ज्वाइंट कमिश्नर इसकी रिपोर्ट निगम कमिश्नर को देंगे।ये मुलाजिम अपने मौजूदा विभागों का कामकाज भी साथ में करते रहेंगे।

हलका नार्थ की टीम

विज्ञापन विभाग के सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर राजू, एएसआई दिलबाग सिंह, विज्ञापन विभाग के बेलदार इंदरजीत सिंह बेतूल ड्राइवर  ओएंडएम विभाग से बेलदार नरिंदर सिंह, बेलदार रोहित कुमार और प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से बेलदार मनप्रीत सिंह शामिल है।

हलका सेंट्रल की टीम

एस्टेट विभाग से सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार, ड्राइवर राजविंदर सिंह, एएसआई दिलबाग सिंह, ओएंडएम विभाग से बेलदार गुरविंदर सिंह, बेलदार सुखजीत
सिंह और बेलदार कुलतार सिंह शामिल है।

विधानसभा हलका ईस्ट की टीम

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से सुपरिटेंडेंट संजय गुप्ता, इंस्पेक्टर राजीव टंडन, पुलिस के हैड कांस्टेबल गुरदयाल सिंह, सिविल विभाग से ड्राइवर मंगल सिंह, अर्जन कुमार, सुरजीत सिंह और वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग से बेलदार सुखदेव राज शामिल हैं।

हलका वेस्ट की टीम

एस्टेट विभाग के सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से इंस्पेक्टर तरसेम सिंह सहोता, हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह, सिविल विभाग से बेलदार अश्विनी कुमार, एमटीपी से बेलदार बतौर ड्राइवर दिलबाग सिंह, बेलदार अमित कुमार और बेलदार विकास कुमार शामिल हैं।
.
हलका साउथ की टीम

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिटेंडेंट वरिंदर कुमार, इंस्पेक्टर सीता राम, हैड कांस्टेबल कर्मबीर सिंह, सेहत विभाग से ड्राइवर सुशील, वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग से बेलदार जसवंत सिंह, एमटीपी से बेलदार मक्खन सिंह और ओएंडएम से इंस्पेक्टर राजू, बेलदार बतौर ड्राइवर बेलदार नरिंदर कुमार शामिल है।

एस्टेट विभाग पहले की तरह भी काम करता रहेगा

एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह को चाहे सेंट्रल जोन दिया गया है। इसके अलावा एस्टेट विभाग पहले की तरह भी अपना काम करता रहेगा। विभाग में इस वक्त एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह,इंस्पेक्टर राजकुमार, जूनियर सहायक अरुण सहजपाल, इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, क्लर्क संजय बावा, राजीव मेहता, प्रणव बब्बा, बेलदार मनोज कुमार, बेलदार बलविंदर सिंह, जगदीश चंद के अलावा 12 लेबर वाले साथ रहते हे।

बाधा डालने वाले पर होगा केस: निगम कमिश्नर

निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन रूट की हर मुख्य सड़क की साफ-सफाई और अवैध कब्जे हटाने की जिम्मेदारी निगम टीमों को सौंप दी गई है। वहीं इंक्रोचमेंट हटाने के लिए 5 टीमों के इंचार्ज जवाबदेह होंगे। अगर अतिक्रमणकारी सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की तो उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवाएंगे।

जारी आदेशों की कॉपी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *