
अमृतसर, 5 फरवरी(राजन): पुतलीघर क्षेत्र में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने सरे बाजार रिवाल्वर निकालकर ट्रैफिक का रास्ता साफ करवाया । उसने उससे कोई फायर तो नहीं किया, लेकिन लोगों को डरा कर अपना काम निकलवा लिया। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
पुतलीघर में ट्रेफिक समस्या अक्सर बनी रहती है
अमृतसर के पुतलीघर क्षेत्र में अक्सर ट्रेफिक समस्या बनी रहती है। रोजाना ही यहां लंबा जाम रहता है। पुलिस ने कई बार यहां एनक्रोचमेंट ड्राइव को चलाया, लेकिन उनके जाते ही स्थिति पहले जैसी हो गई। रविवार दोपहर भी यही हाल था। पुतलीघर में लंबा ट्रेफिक जाम लग गया।लेकिन इसी दौरान एक व्यक्ति की कार जाम मेंफंस गई।
गुस्से में निकाली ली रिवाल्वर
गुस्साए व्यक्ति ने अपनी रिवाल्वर निकाल ली और उसे हवा में लहराने लगा। जिसके बाद उसने रिवाल्वर के दम पर ट्रेफिक को क्लियर करवा दिया। लेकिन लोगों ने उसकी वीडियो बना कर वायरल कर दी।व्यक्ति ने इस दौरान किसी एक की तरफ रिवाल्वर तो नहीं की, लेकिन रिवाल्वर दिखा- दिखा कर लोगों से रास्ते को साफ करवा लिया। घटना के बाद वीडियो काफी वायरल हो गई है और पुलिस भी इस वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश में जुट गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें