अमृतसर,10 फरवरी (राजन): आज पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल कमेटी के आने से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मोहाली से चीफ इंजीनियर अनिल कुमार गर्ग, पटियाला से निगरान इंजीनियर गुरमुख सिंह और हर्ष-छीना से एक्सियन जसविंदर सिंह की एक कमेटी ने फतेहगढ़चूड़ियां रोड की गहन जांच की और विभिन्न स्थानों से सड़क के नमूने लिए गए।इस मौके पर निगरान इंजीनियर इंद्रजीत सिंह व अमृतसर से एक्सियन दयाल शर्मा मौजूद रहे।
सुरेश शर्मा ने की थी शिकायत
यह सारी कार्रवाई आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश कुमार शर्मा की शिकायत पर की गई है। इस सड़क का कार्य एक कंपनी को 16.76 किमी के लिए 6.40 करोड़ में दिया गया था और इस सड़क के निर्माण के लिए दिसंबर 2020 से सितंबर 2021 तक के बिल पास किए गए थे। इस सड़क के बनने के महज एक साल के अंदर ही सड़क काफी मात्रा में टूट गई। क्वालिटी कंट्रोल कमेटी ने पूरी सड़क का निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें