अमृतसर, 10 फरवरी (राजन): नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग के 130 मुलाजिम और वाटर सीवरेज विभाग के 20 मुलाजिमों को 30 सितंबर 2022 नौकरी से निकाल दिया गया था। उपरोक्त सभी मुलाजिम निगम में मोहल्ला सुधार कमेटी के अंतर्गत कार्य कर रहे थे। नगर निगम की जनरल हाउस की 20 जनवरी को हुई बैठक में इन 150 मुलाजिमों को मोहल्ला सुधार कमेटी के अंतर्गत दोबारा रखने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। जिसे पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा अब मंजूरी दे दी गई है। निकाले गए 150 मुलाजिमों को अब दोबारा नौकरी मिल रही है।
निगम कमिश्नर ने जारी किए आदेश
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने आज आदेश जारी करके कहा है कि निगम हाउस की 20 जनवरी को हुई मीटिंग मे प्रस्ताव नंबर 19 में निकाले गए मुलाजिमों को दोबारा मोहल्ला सुधार कमेटी के अंतर्गत रखे जाने को मंजूरी दी गई थी। जिसे लोकल बॉडी विभाग द्वारा 8 फरवरी को मंजूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निगरान इंजीनियर ओ एंड एम इनको तुरंत प्रभाव से नौकरी में ज्वाइन करवा दें।
मंत्री निज्जर कल करवाएंगे ज्वाइनिंग
आज आदेश जारी होने के उपरांत निकाले गए मुलाजिमों में खुशी की लहर दौड़ गई। कुछ मुलाजिम धन्यवाद करने के लिए निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को भी मिलने के लिए आए और लोकल बॉडी मंत्री डॉक्टर इंद्रवीर सिंह निज्जर का भी धन्यवाद करने लगे। कल शनिवार को मंत्री निज्जर इन मुलाजिमों को ज्वाइन करवाएंगे।
जारी आदेशों की कॉपी
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें