
अमृतसर,16 फरवरी (राजन):पॉश एरिया रानी का बाग में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के अंदर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। चंद मिनटों में लुटेरे 20 लाख रुपए लूट कर ले गए। वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की है। इसी बैंक के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय भी है। इतना ही नहीं, इस बैंक से 100 मीटर की दूरी पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर और 500 मीटर की दूरी पुलिस डीसी और पुलिस कमिश्नर कार्यालय है। जानकारी के अनुसार सफेद रंग की एक्टिवा में सवार दो युवक बैंक के बाहर आए। एक युवक बैंक के भीतर चला गया। बैंक के भीतर युवक द्वारा पिस्तौल लहराते हुए कैसियर की काउंटर के ऊपर पड़ा 20 लाख रुपया लिफाफे में डाल कर बैंक से बाहर आया। बैंक के बाहर उपस्थित दूसरे युवक के साथ एक्टिवा में सवार होकर फरार हो गया।
कैशियर ने काउंटर से लिफाफे में डाल कर दिए रुपए
बैंक के भीतर घुसे युवक ने पिस्टल की नोक पर बैंक के कैशियर को एक लिफाफा देकर नोट लिफाफे में डालने को कहा। बैंक कैशियर द्वारा काउंटर के ऊपर पड़े लगभग 20 लाख रुपए लिफाफे में डालकर लुटेरे को दे दिए।
एक्टिवा पर पठानकोट का नंबर
पुलिस का कहना है कि जिस एक्टिवा पर लुटेरे पहुंचे थे, वे सफेद रंग की थी।एक्टिवा पर पठानकोट का नंबर था। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि पूरे जिले व राज्य की पुलिस को एक्टिवा और लूट के बारे में सूचित कर दिया गया है। जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
बैंक में नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी
रानी का बाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के बिल्कुल नीचे बना है। इसके बावजूद बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। बैंक से 10 कदम की दूरी पर इंडियन ओवरसीज बैंक भी था। लेकिन वहां सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। यही कारण है कि लुटेरों ने इसी बैंक को चुना।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर