अमृतसर,21 फरवरी(राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर सरबजीत सिंह सठियाला तथा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर डॉ. नीरज सिंह राजपुत को नियुक्त किया है। हरविंदर सिंह संधू ने नव-नियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सभी लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और पार्टी में कार्यकर्त्ता से लेकर विभिन्न पदों पर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाते आए हैं। संधू ने कहा कि सरबजीत सिंह नेशनल इन्सिचियुट ऑफ़ टेक्नोलीजी (NIT) के प्रोफेसर हैं और पिछले 25 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. सिंह हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के रूप में भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं।डॉ. नीरज सिंह ने भाजपा में कार्यकर्त्ता के रूप में अपना सफर शुरू किया और 2017 में गुरुनगरी की वार्ड नं. 22 से पार्षद पद का चुनाव लड़ा। डॉ. नीरज गुरुनगरी की पूर्वी विधानसभा के अधीन आने वाले भाजपा के शिवाला मंडल में बतौर महासचिव तीन वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारी पार्टी द्वारा दी गई इस नई जिम्मेवारी को भी पूरे भरोसे से बखूबी निभाते हुए पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु पूरी लग्न व निष्ठा से कार्य करेंगें तथा संगठन को और मजबूत करते हुए आगामी चुनावों में पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए प्रत्याक्षीयों को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें