
अमृतसर,21 फरवरी (राजन): बीएसएफ के जवान अमृतसर सेक्टर में गश्त पर थे। गांव भैरोपाल के पास जवानों को जुराब में लिपटा हुआ पैकेट मिला। जिसे जब खोला गया तो उसमें एक पैकेट हेरोइन का मिला। पैकेट में कुल 650 ग्राम हेरोइन की खेप को बांध कर सरहद पार से फेंका गया था।
500 ग्राम हेरोइन बरामद
बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह फिरोजपुर सेक्टर में जवान गश्त पर थे। वे फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत आते गांव कालूवाला में गहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें फैंसिंग के पार कच्चे रास्ते पर पैरों के निशान दिखाई दिए। जिसके बाद आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवानों ने यहां से तकरीबन 500 ग्राम हेरोइन की खेप को जब्त किया है।
पैकेट्स को जांच के लिए भेजा
बीएसएफ ने पैकेट को जांच के लिए भेज दिया है। कुल 1.150 किलो हेरोइन की खेप को बीएसएफ ने मंगलवार जब्त करने में सफलता हासिल की। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 8 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है।
फाजिल्का से जब्त किया गया ड्रोन

बीएसएफ ने बीती शाम ही फिरोजपुर सेक्टर से जवानों ने ड्रोन को भी जब्त किया था। जवान फाजिल्का में सर्च पर थे। इसी दौरान यह क्वाडकोप्टर (DJI मेट्रिक्स) ड्रोन गांव हस्तां कला के खेतों में गिरा मिला था। जिसे जवानों ने जब्त कर लिया। बीएसएफ के जवानों द्वारा इस क्षेत्र के आसपास सर्च अभियान जारी रखा हुआ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर