
अमृतसर, 23 फरवरी (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध शुरू किए गए सीलिंग अभियान के अंतर्गत आज नॉर्थ – ईस्ट जोन की टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। सुपरिटेंडेंट देवेंद्र सिंह बब्बर, सुपरिटेंडेंट सुनील भाटिया और उनकी टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंडारी पुल के साथ हाइड मार्केट क्षेत्र में एक अस्पताल को सील करने लगे तो अस्पताल के मालिकों द्वारा मौके पर ही 10 लाख रुपए के चक दे दिए गए।

रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में खानपान की दो दुकानों को सील कर दिया गया। शिवाला रोड में टीम द्वारा पांच दुकानों को सील कर दिया गया। सीलिंग होते ही दुकानदारों द्वारा मौके पर ही भुगतान करके अपनी सील खुलवा ली गई। सुल्तानविंड रोड अजीत नगर में खानपान की दो दुकानों को सील कर दिया गया। सुल्तानविंड भगतपुरा क्षेत्र में स्नूकर के पुल को सील कर दिया गया।
29 करोड़ का आंकड़ा छुआ

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया विभाग को इस वित्त वर्ष में अब तक 28.80 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है। विभाग के पास टैक्स के रूप में 20 लाख रुपया के चेक भी आ गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने अब 29 करोड़ रुपयों का आंकड़ा छू लिया हैं। कल शुक्रवार को साउथ सेंट्रल जोन में सीलिंग अभियान होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें