
अमृतसर,4 मार्च (राजन): पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में गोलियां चलने की घटना को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। यह गोली पास से गुजर रहे युवक की टांग पर जा लगी थी। पकड़े गए युवकों की पहचान पंडोरी लुबाणा निवासी गुरप्रीत सिंह, गंडा सिंह निवासी युवराज सिंह, पंडोरी वड़ैच निवासी सुखविंदर सिंह, पत्ती मिठिया निवासी अभीजीत सिंह और दशमेश एवेन्यू निवासी मलकीत सिंह के रूप में हुई।
दो गुटों के बीच हुई थी झड़प
ऋषि विहार में रहने वाले रत्न लाल ने पुलिस को जानकारी दी थी किउनका दोता-पोता विशाल व सन्नी दोनों में पहले से दुश्मनी चली आ रही है। जिस कारण दोनों गुटों के बीच झड़प दौरान तलवारे, दातर, इंटे और गोली भी चली। गोली राह चलते 20 वर्षीय युवक बलदेव सिंह की टांग लग गई।युवक दो घंटे तक पुलिस के डॉकेट काटने के इंतजार में जख्मी टांग के साथ थाने के बाहर बैठा रहा। वहीं एक ईंट रत्न लाल की बाजू पर भी लगी थी। जिसके बाद वह गंभीर घायल हो गया था। दोनों घायलों को पुलिस ने बाद में गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया।
पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
एसीपी नार्थ वरिंदर खोसा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे तलवारे और दातर भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले के मुख्य आरोपी को भी जल्द पकड़ने में कामयाब हो जाएगी । पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है।जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News