Breaking News

बी बी के डी ए वी  कॉलेज फॉर विमेन में जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत करवाई गईं विभिन्न प्रतियोगिताएं

अमृतसर,4 मार्च (राजन):बी बी के डी ए  वी कॉलेज फॉर विमेन और गुरु नानाक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के संयुक्त तत्वावधान में डिपार्टमैंट ऑफ यूथ अफेयर्सए मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, भारत सरकार के निर्देशानुसार वाई 20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं फयूचर ऑफ वर्क: इंडस्ट्री 4.0 इनोवेशन एंड 21 सेंचुरी स्किल्स थीम पर करवाई गयीं।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्विजा खोसला (बी.कॉम सम. II प्रथम, प्रतिभा नूर कौर (बी.ए. सम. II) और जोबन दीप कौर (एम.ए. पंजाबी सम. IV) द्वितीय और कोमल चौरसिया (बी.ए. सम. VI) महकदीप कौर (बी.कॉम. सम.2) तृतीय स्थान पर रहीं जबकि दमनदीप कौर (बी.एस.सी. नॉन मेडिकल सम. VI) मनप्रीत कौर (बी.कॉम. सम. IV) और अनीता (बी.ए. सम. IV) को कोंसोलेशन स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में समृद्धि सालवान (एम.ए. इंगलिश सम IV) प्रथम, शुभनीत (बी.ए. सम. VI) और मंशा खन्ना (बी.बी.ए. सम. VI) द्वितीय तथा जोबनदीप कौर (एम.ए. पंजाबी सम. IV) और समरीन कौर (बी.एस.सी. मैडिकल सम. II) तृतीय स्थान पर रहीं। दोनों प्रतियोगिताओं में 50 के लगभग छात्राओं ने भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मुस्कान (बी.एफ.ए. सम II) और शायना नैयर II (बी.एफ.ए. सम. VI प्रथम, नवजोत कौर (बी.एफ.ए. सम II) और रितवी अग्रवाल (बी.एफ.ए.सम IV) द्वितीय, शिवानी राणा (बी.एफ.ए.सम II) और सान्या जैन (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम IV) तृतीय स्थान पर रहीं जबकि जूही (बी.ए.सम IV) स्नेहा (बी.एफ.ए.सम II), कृतिका (बी.वॉक.बैंकिग .सम II) महक सचदेवा (बी.एफ.ए. अप्लाईड आर्ट सम II) और स्तुति बांसल (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VIII) को कोनसोलेशन दिया गया।

स्लोगन लेखन में पूजा (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VIII) प्रथम, मनसीरत कटारिया (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VIII) और खुशबू (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VI) द्वितीय, शिव्या अरोड़ा (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VI) और एकमजोत कौर (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VI) तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि आश्रति (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VI) प्रगति (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VIII) और भूमिका (बी.एफ.ए.अप्लाईड आर्ट सम VIII) को कोनसोलेशन मिला।
रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा सूद प्रथम, स्नेहा कुमारी द्वितीय और न्यासा पाल तृतीय स्थान पर रहीं।प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने आयोजकों प्रो. संदीप जुत्शी, डॉ. अनीता नरेंद्र और प्रो. शेफाली, डॉ शैली जग्गी, प्रो जिजीना गुप्ता और विजयी छात्राओं को बधाई दी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

डॉ करमजीत सिंह जीएनडीयू के नए वाइस चांसलर  नियुक्त

अमृतसर 9 दिसंबर: डॉ. करमजीत सिंह को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी(जीएनडीयू )अमृतसर के वाइस चांसलर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *