अमृतसर,6 मार्च (राजन): मुख्यमंत्री भगवंत मान जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा लेने के लिए अमृतसर पहुंचे। वह सीधा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड गए, जहां उन्होंने जी-20 सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों को देखा। सीएम मान ने कहा कि सम्मेलन को तकरीबन 10 दिन रह गए हैं। वह अमृतसर देखने आए हैं कि हम और क्या बेहतर कर सकते हैं।
विपक्ष बौखलाहया हुआ : मान
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधा। उनका कहना था कि सम्मेलन अमृतसर में ही होने वाला है। विपक्ष बोखलाया हुआ है। उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्ष किसी भी हद तक जा सकता है। भगवंत मान हो या पंजाब सरकार विपक्ष उन्हें बदनाम करने का कोई कारण नहीं छोड़ना चाहता। चाहे उसके लिए झूठ ही बोलना पड़े। जी-20 शिखर सम्मेलन अमृतसर में ही होगा। पंजाब अंतर्राष्ट्रीय समारोह करवाने में पूरी तरह से सक्षम है।
गुरु नगरी अमृतसर को वैसे भी सवारना है
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अमृतसर को बहुत बढ़िया सजाया गया है। अभी 10 दिन और पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर को वैसे भी पूरी तरह से सवारना है। पहली सरकारों ने इसके लिए कोई विशेष नहीं किया है। विदेश देश से भारी संख्या में लोग श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आते हैं। सभी अमृतसर की बढ़िया लुक लेकर जाएं, इसके लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में शुरू करवाए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी व खालसा कॉलेज भी देखेंगे 20 देश
सीएम मान ने कहा कि स्कूल विजिट के लिए सरकारी स्कूल माल रोड का चुना गया है। अमृतसर जी-20 सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह सिर्फ देखने आए हैं और डिप्टी कमिश्नर अमृतसर से मिलने आए हैं कि इस इवेंट को और कैसे बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जी-20 के देशों के प्रतिनिधि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और खालसा कॉलेज का भी विजिट करेंगे।
रैंकिंग में अमृतसर 1 नंबर पर आएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब वैसे भी मेजबानी के लिए जाना जाता है। पूरे देश में जी-20 शिखर सम्मेलन में 200 इवेंट
हो रहे हैं। जिनमें से 2 अमृतसर में आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में जब भी सभी की रैंकिंग की जाएगी हो तो अमृतसर पहले नंबर पर आना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें