
अमृतसर,6 मार्च (राजन): नगर निगम के कैटल पाउंड विभाग ने आज एक दर्जन बेसहारा पशुओं को पकड़ा है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार की देखरेख में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेपी सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार और कैटल पाउंड स्टाफ ने एयरपोर्ट रोड, कचहरी चौक तथा एनम सिनेमा के समीप सड़कों पर चल रहे बेसहारा पशुओं को कैटल पाउंड की गाड़ी में रखा गया और पशुओं को गौशाला में भेज दिया गया।

लगातार जारी रहेगा अभियान
डॉ किरण कुमार ने बताया कि बेसहारा पशुओं को करने का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव के लोग भी जब पशु दूध देना बंद कर देते हैं, तब वह लोग भी पशुओं को शहर की ओर धकेल रहे हैं। बेसहारा पशुओं लोगों की दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस पर काबू पाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ नगर निगम की गौशाला में इस वक्त 250 अधिक पशु हैं। उन्होंने कहा कि इसमें और बेसहारा पशुओं को रखा जा रहा है। किसके साथ रामतीर्थ गौशाला में भी पशुओं को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि झब्बाल रोड पर नगर निगम द्वारा बड़े स्तर पर गौशाला का निर्माण करवा रहा है। आने वाले दिनों में यह गौशाला बनकर तैयार हो जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर