एयरपोर्ट पर सभी डेलिगेट्स का स्वागत भंगड़े और गिद्दे के साथ किया

अमृतसर,14 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में15 से 17 मार्च तक होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी डेलिगेट्स का पहुंचना शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर सभी डेलिगेट्स का स्वागत भंगड़े और गिद्दे के साथ किया गया। इतना ही नहीं, हर आने वाल पुरुष डेलिगेट का पगड़ी पहनाई गई, वहीं महिला डेलिगेशन को फुलकारी भेंट की गई।
एयरपोर्ट को पंजाबी लुक दिया गया

अमृतसर के श्री गुरु रामदास ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पंजाबी लुक दिया गया है। इतना ही नहीं, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश भी दिया जा रहा है। आज डेलिगेशन के लिए विशेष सूफी शाम भी आयोजित की गई है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी अमृतसर पहुंचे। उन्होंने खालसा कॉलेज और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
शिक्षा पर सम्मेलन में चर्चा

अमृतसर में 15 से 17 मार्च और फिर 19-20 मार्च को दो जी -20 बैठकें होने वाली हैं। 15 से 17 मार्च तक शिक्षा विषय पर और 19 से 20 मार्च तक लेबर विषय पर बैठक होने जा रही है। अगले तीन दिनों तक शिक्षा को बेहतर बनाने और नवीनतम तकनीकों पर विचार किया जाएगा।
किला गोबिंदगढ़ में सूफी शाम

अमृतसर पहुंचे डेलिगेट्स के लिए किला गोबिंदगढ़ में सूफी शाम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मास्टर स्लीम, नूरा सिस्टर, हशमत सुलताना, रानी रणदीप आदि सूफी संगीतकार पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही पंजाबी सभ्याचार के बारे में भी डेलिगेट्स को बताया जाएगा।
सेमिनार के साथ होगी ऐग्जीबिशन

डेलिगेट्स के लिए बुधवार ऐग्जीबिशन का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसे खालसा कॉलेज में डिस्प्ले किया जाएगा। वहीं अधिकतर पंजाब और देश के स्पीकर पहुंचेंगे जो शिक्षा के क्षेत्र में हुई नई खोजों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। यहां एग्रीकल्चर, नेने टैक्नोलॉजी के साथ पानी का प्यूरीफायर करना आदि विषयों पर बातचीत की जाएगी। इसी तरह दूसरे देश भी अपनी नई खोजों के बारे में जानकारी देंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें