Breaking News

अमृतपाल की तलाश जारी, भेष बदलकर भागा अमृतपाल,भागने में मदद करने वाले 4 गिरफ्तार

पुलिस द्वारा जारी किए गए अमृतपाल के फोटो।

अमृतसर,21 मार्च (राजन):वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस पिछले चार दिन से तलाश रही है। अमृतपाल कहां है, अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिख देश बनाना चाहता.था।अब अमृतपाल की एन आर आई पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच की जा रही है। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है।

अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले 4 गिरफ्तार

आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल की भगाने में मदद करने वाले चार साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस की नजर से बचने के लिए अमृतपाल ने अपना हुलिया भी बदल लिया है। अंतिम बार वह मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के साथ भागा है।सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी दी कि अमृतपाल सिंह अंत में अपने चार साथियों मनप्रीत मन्ना निवासी नवा किला शाहकोट, गुरदीप दीपा निवासी बल नकोदर, हरप्रीत एलिया हैप्पी और
गुरभेज भेज्जा की मदद से बरेजा  कार में भागा था। यह बरेजा  कार को पुलिस ने मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही मन्ना, दीपा, हैप्पी और भेजा को भी गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने बरेजा  कार में से एक 315 बोर राइफल, तलवारें और वॉकी टॉकी मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

नंगल अंबिया के गुरुद्वारा में छोड़ गया किरपाण

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल सिंह को वह नंगल अंबिया के गुरुद्वारा में ले गए थे। वहां अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदला। उसने पेंट-शर्ट पहना और अपनी किरपाण भी वहीं छोड़ गया। वह यहां से तीन अन्य लोगों की मदद के साथ मोटरसाइकिल पर आगे फरार हुआ है।

अमन-शांति बनाए रखने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों का किया धन्यवाद

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत मान ने पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया। भगवंत मान ने कहा आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है।अमन-शांति बनाए रखने पर मुख्यमंत्री भगवंत.मान ने पंजाबियों का धन्यवाद किया है। सीएम मान का कहना है कि कुछ लोग बीते दिनों विदेशी ताकतों के साथ मिलकर पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश में थे। जिन्हें पकड़ लिया गया है। दूसरों के बेटों को गलत दिशा में लेकर जाना आसान है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और हेल्थ को बढ़ावा देने वाली सरकार है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सेकुलर है। पंजाब की अमन-शांति उसके लिए सर्वोपरि है। अगर कोई ताकत देश के खिलाफ पंजाब में पनप रही हो तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अगर पंजाब की अमन शांति, भाईचारे पर कोई नजर भी डाले तो पंजाब इसे बर्दाश्त नहीं करते। इतिहास गवाह है, जिसने भी पंजाब की आपसी भाईचारे की सांझ को भंग करने की कोशिश की तो पंजाबियों ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है।

विदेशी ताकतों के हत्थे चढ़ माहौल खराब करने की कोशिश

सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीते दिनों कुछ लोग विदेशी ताकतों के हत्थे चढ़ पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे, नफरत भरी स्पीच दे रहे थे और कुछ ऐसे कानून के खिलाफ बोल रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और वे सभी पकड़े गए हैं। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

अमृतपाल बारे हाईकोर्ट ने पूछा?

हाईकोर्ट में पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया गया है। अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारीकर दिया गया है।

अमृतपाल पर हाईकोर्ट के पंजाब सरकार से सवाल

देश के लिए खतरा तो पकड़ा क्यों नहीं?

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को सरकार से पूछा कि जब एफिडेविट में अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताया तो उसे अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया ?
जवाब: पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि अमृतपाल अभी फरार है उस पर नेशनल सिक्योरिटी एक्टलगाया गया है। एडवोकेट जनरल  ने कहा कि बहुत सी बातें वह यहां नहीं बता सकते ।

80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे?

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि आपके 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे। साथी पकड़े गए तो अमृतपाल कैसे भाग गया। यह आपका इंटेलिजेंस फेलियर है। 4 दिन बाद फिरस मामले की सुनवाई होगी।

मोबाइल इंटरनेट शुरू

सरकार ने 72 घंटे बाद आधे पंजाब में दोपहर 12 बजे के बाद इंटरनेट शुरू कर दिया है। तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसरमें इंटरनेट और एस एम एस  सेवा 23 मार्च दोपहर 12.बजे तक बंद रहेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

ट्रक से कुचल कर बेटे की मौत: पिता घायल

सड़क पर पड़ी मृतक की डेड बॉडी। अमृतसर, 26 जुलाई: दोपहर के समय एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *