
अमृतसर,21 मार्च (राजन): अमृतसर में भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप के झटके रात 10:19 बजे लगने शुरू हुए। तेज झटके लगने से लोग घरों से बाहर निकल आए। घरों की खिड़कियां, दरवाजे और छतों पर लगे सीलिंग फैन हिलने लगे। झटके लगातार45 सेकंड तक महसूस होते रहे। सड़कों पर चल रही गाड़ियां भी कांपने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में 7.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें