
अमृतसर,25 मार्च (राजन): अमृतपाल मामले पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत का बड़ा बयान सामने आया है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने कहा है कि अगर अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है तो वह खुद को कानून के समक्ष पेश करे और सवालों का सामना करे। इसके साथ ही जत्थेदार ने सवाल उठाया है कि इतनी भारी पुलिस फोर्स होने के बावजूद आखिरकार अमृतपाल कैसे फरार हो गया, इस बारे पुलिस को भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिरकार इतने बड़ा घेरा होने के बावजूद अमृतपाल कैसे फरार होने में सफल हो गया। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल मामले में जुड़े नौजवानों के इतने गुनाह नहीं हैं, जितने पुलिस द्वारा पेश किए गए हैं। जत्थेदार ने कहा कि 27 मार्च को बुद्धिजीवियों की मीटिंग में सुझाव लिए जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News