अमृतसर,27 मार्च (राजन):पंजाब पुलिस के भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस अब नेपाल तक पहुंच चुकी है। पंजाब पुलिस का साथ यहां दिल्ली पुलिस और सेंट्रल इंटेलिजेंस विंग भी दे रहा है। इस बीच पुलिस ने अमृतपाल के सबसे करीबी गनमैन को गिरफ्तार किया है गनमैन की पहचान वरिंदर जौहल के रूप में हुई है, जो पट्टी के गांव जोड़ सिंह वाला का रहने वाला है। वरिंदर जौहल पर भी एन.एस.ए. लगाया गया है, जिसे असम के डिब्रुगढ़ जेल में भेजा गया है।
अब तक 8 आरोपी डिब्रूगढ़ जेल भेजे जा चुके
वरिंदर जौहल समेत अब तक 8 आरोपी डिब्रूगढ़ जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं अमृतपाल सिंह के दूसरे गनमैन गोरखा बाबा से पूछताछ जारी है। पंजाब पुलिस के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भी उससे पूछताछ की। उसके फोन से पुलिस को खालिस्तान बनाने से जुड़े अहम डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें