
अमृतसर,31 मार्च (राजन):अमृतसर व गुरदासपुर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को बटाला पुलिस ने रात घेर लिया। बचाव के लिए लुटेरा गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच तकरीबन 30 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक कॉन्स्टेबल जुगराज सिंह गंभीर घायल हो गया है। लुटेरा गैंग के 2 सदस्यों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है।
गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी
घटना गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने लुटेरे गैंग के चार सदस्यों का पीछा करना शुरू कर दिया। लुटेरे मजीठा की तरफ भागे। मजीठा के अंतर्गत आते गांव संगतपुरा के पास पुलिस लुटेरों को घेरने में कामयाब रही। लुटेरा गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक कॉन्स्टेबल को गोलियां लगी। इलाज के लिए कॉन्स्टेबल जुगराज सिंह को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
फाइनेंस कंपनी में की थी लूट
पुलिस के मुताबिक आरोपी गैंग अमृतसर और गुरदासुपर एरिया में काफी अधिक सक्रिय था। आरोपियों ने बीते दिनों ही गुरदासपुर के फतेहढ़चूडिया एरिया में फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठा भागे पुलिस ने फायरिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ लिया। उसने पूछताछ की जा रही है। जल्द ही गैंग के बारे में बटाला पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ गैंग के दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठा भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों की मदद से भगोड़े आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस नेआरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News