
अमृतसर,7अप्रैल (राजन):नगर निगम द्वारा 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन(नसबंदी)का ई टेंडर में लेटलतीफी हो रही है। इसका टेंडर जनवरी महीने में जारी किया गया था और 22 फरवरी को खोला गया था। दो पार्टियों द्वारा बिड भरी गई हैं । नगर निगम द्वारा ई टेंडर की टेक्निकल और फाइनेंसियल बिड खुलने के उपरांत वेट होने के लिए लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ को भेजी गई। इस ई टेंडर को लेकर एक पार्टी द्वारा की शिकायत पर अब फिर नगर निगम की ई टेंडर कमेटी इस पर टेक्निकल इवोल्यूशन कर रही है। जनवरी महीने में 20 डॉग स्टाइलाइजेशन का टेंडर जारी होने के उपरांत भी अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है।
शहर में आवारा कुत्तों का है आंतक

शहर में इस वक्त आवारा कुत्तों का आंतक है। शहर में इस वक्त लगभग 40 हजार से अधिक आवारा कुत्ते गली मोहल्लों में दन दना रहे हैं। आए दिन शहर में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं भी हो रही है। डॉग
स्टरलाइजेशन होने से कुत्तों की जनसंख्या आगे बढ़ने पर रोक लगती है। इसके साथ साथ कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी जाती है। स्टरलाइजेशन होने से डॉग में हार्मोन्स का बढ़ावा ना होने से डॉग में ऑडियल्पन्न की कमी और लोगों को काटने में भी कमी आ जाती है।
अगले सप्ताह फाइनल कर देंगे
नगर निगम टेंडर कमेटी के चेयरमैन ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि उनके पास कल ही फाइल आई है। कमेटी के सदस्यों से मीटिंग करके अगले सप्ताह को इसे फाइनल कर दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर