
अमृतसर,8 अप्रैल (राजन): स्कूल में नशीला पदार्थ खाने वाले छात्र की आज मृत्यु हो गई है। गत दिवस श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल बटाला रोड के 6वीं कक्षा के विद्यार्थी अनुराग ने कक्षा के अंदर बैंच पर पड़ा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था, छात्र की हालत बिगड़ते देख उसको निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अनुराग की हालत काफी गंभीर थी और इलाज दौरान उसकी सुबह मौत हो गई। इस दौरान परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजनों ने प्रशासन से स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही परिजनों द्वारा मोहकमपुर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करके स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ एफ.आई,.आर. दर्ज करवाने की मांग की गई है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News