इसमें भी आधे से कम लोगो को जा रहा बिल , 35करोड़ के बजट मे अब तक मात्र 2.75करोड़ ही वसूल
अमृतसर, 6 नवंबर (राजन): नगर निगम का प्रत्येक विभाग आमदनियों से पिछड़ रहा है। जिसमें सबसे अधिक मार निगम को वाटर सप्लाई व सीवरेज बिलों की पड़ी है। निगम ने इस वित्त वर्ष का वाटर सप्लाई व सीवरेज का बजट 35 करोड़ रुपया रखा है। किंतु निगम अब तक मात्र 2.75 करोड़ रूपये ही एकत्रित कर पाया है। निगम के रिकार्ड में इस वक्त पूरे शहर में कमर्शियल तथा रिहायशी लगभग 65 हजार से कम वाटर सप्लाई व सीवरेज के कनेक्शन है। निगम द्वारा इस वक्त 30 हजार से भी कम लोगों को बिल भेज पाया है। उनमें से भी अधिकाश की रिकवरी नहीं आ रही है। एजेंसियों के सर्वे के मुताबिक नगर निगम के इस वक्त कमर्शियल व रिहायशी 2.30 लाख से अधिक कनेक्शन चल रहे हैं। जिसमें छोटी, बड़ी दुकान में तथा 125 वर्ग गज से ऊपर के मकान भी शामिल है। निगम के अधिकारियों द्वारा वाटर सप्लाई व सीवरेज के बिल ना भरने वालों पर कोई कार्रवाई की जा रही है और ना ही अवैध कनेक्शन लगाकर वाटर सप्लाई व सीवरेज की चोरी करने वालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
चेयरमैन ने विभाग के अधिकारियों से की मीटिंग
नगर निगम की वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग की गठित की गई सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना द्वारा एस ई अनुराग महाजन, एक्सीयनो व वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। महेश खन्ना ने कहा कि बिलो की रिकवरी तथा अवैध लगे हुए कनेक्शनों को वैध करने के लिए लोगों को जागरूक करके कनेक्शन लगाए जाएं।