
अमृतसर,16 अप्रैल (राजन):बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अमृतसर सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने रात के समय पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को खदेड़ने में सफलता हासिल की। वहीं सर्च के दौरान 3 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी जब्त कर ली है।बीएसएफ की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार अटारी बॉर्डर के समीप धनोआ कलां में बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। रात 8:22 बजे के करीब ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायर के बाद ड्रोन वापस लौट गया। जिसके बाद धनोआ कलां को सील कर सर्च अभियान चलाया गया।
खेतों में गिरा मिला पैकेट

बीएसएफ के जवानों को खेतों में एक पैकेट गिरा मिला। जिस पर एक हुक व पीली टेप लगी थी।इसके साथ ब्लिंकर भी लगे थे, ताकि गिरने के बाद तस्करों को खेप की लोकेशन का पता चल सके। लेकिन उससे पहले खेप पर बीएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई। सुरक्षा जांच के बाद जब खेप को खोला गया तो उसमें जवानों को तीन हेरोइन के पैकेट मिले।
पाक नागरिक को रेंजर्स को सौंपा

अनजाने में भारतीय सीमा पर पहुंचे एक पाकिस्तानी नागरिक को गत दिवस बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। जांच पड़ताल के उपरांत मानवीय आधार पर और सद्भावना संकेत के रूप में बीएसएफ के जवानों ने उसे पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News