
अमृतसर,24 अप्रैल (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा 6 अप्रैल को प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए थे। आदेशों में संदीप ऋषि ने कहा था कि साल 2022-23 वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का निर्धारित किया गया टारगेट 50 करोड़ रूपया रखा गया था। विभाग द्वारा16.50 करोड़ रूपया कम एकत्रित किया गया है। निगम कमिश्नर ने जारी आदेशों में कहा कि 5 जोनों के प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी 30 अप्रैल तक 16.50 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित करें। अगर जोनल सुपरीटेंडेंटो द्वारा 30 अप्रैल तक 16.50 करोड़ रूपया टैक्स ना एकत्रित किया गया तो उनके विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा आज 24 अप्रैल तक मात्र 1.14 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित किया है । 30 अप्रैल तक सिर्फ 6 दिन बचे हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारी नगर निगम कमिश्नर के आदेशों की परवाह नहीं कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि 30 अप्रैल के बाद प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध क्या विभागीय कार्य होती है ?
प्रॉपर्टी टैक्स सचिव प्रतिदिन 10 बड़े कमर्शियल यूनिट की करे जांच
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा 6 अप्रैल को आदेश जारी किए गए कि साल 2022-23 वित्त वर्ष में दिए गए टारगेट से कम टैक्स एकत्रित होने पर जोनल अधिकारियों द्वारा बड़े कमर्शियल अदारो से पूरा-पूरा टैक्स एकत्रित नहीं किया है। जारी आदेशों में कहा गया कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह अपनी टीम के साथ प्रतिदिन 10 बड़े-बड़े कमर्शियल यूनिट की जांच करें ताकि पता चल सके इन बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो ने टैक्स कितना कितना कम भरा है और किन-किन ने टैक्स भरा ही नहीं है। आदेशों में कहा गया कि इसकी भी रिपोर्ट सचिव दलजीत सिंह नगर निगम कमिश्नर को दे। इस पर सचिव दलजीत सिंह ने भी आदेशों की अवहेलना करते हुए बहुत ही कम बड़े कमर्शियल अदारो पर गए और इसकी भी पूरी तरह से रिपोर्ट तैयार नहीं की।
मीटिंग करके जवाब तलबी करेंगे
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके जवाब तलबी की जाएगी।
निगम कमिश्नर द्वारा 6 अप्रैल को जारी किए गए आदेशों की कॉपी


‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें