
अमृतसर,30 अप्रैल(राजन): अमृतसर की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में 150 से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता ने बहुत उत्साहपूर्वक सुना। डैमगंज मंडल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिमाचल भाजपा प्रभारी पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला तथा भाजपा ज़िला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए।
देश की जनता से जुड़े मुद्दों पर मन की बात कार्यक्रम से सीधे जनता से किया संवाद
अविनाश राय खन्ना ने कार्यक्रम के उपरंत इस संबंध में बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश की जनता से जुड़े मुद्दों को सीधे जनता से बात कर उन पर सीधी चर्चा शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के दौरान जितनी भी बातें उन्होने कही वह सभी प्रेरणा दायक व मन को छू लेने वाली हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देश की जनता के साथ शुरू किए गए सीधे संवाद के रूप में ‘मन की बात’ कार्यक्रम जो शुरू किया गया है, उसका बहुत अच्छा नतीजा देखने को मिल रहा है।
मन की बात लोगों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा
शहजाद पूनावाला ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश के दूर सुदूर क्षेत्रों व अंतिम व्यक्ति की बात को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का एक अद्भुत प्लेटफार्म है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात हो, खिलाड़ियों की बात हो या अंगदान जैसे महान मुहिम की बात हो, इन सभी को जन जन तक पहुंचाने का काम मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के द्वारा किया है। यह लोगों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। जिला भाजपा अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रभावित हो कई लोगों ने अपना जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें