
अमृतसर, 29 अप्रैल (राजन): शहर में हो रहे अवैध निर्माणों में लोग शहर के सबसे पॉश एरिया लारेंस रोड में भी धड़ल्ले से निर्माण कर रहे हैं। नॉवल्टी चौक नेहरू शॉपिंग कंपलेक्स के सामने दुर्गा आइसक्रीम पार्लर के साथ बिना नक्शा मंजूर करवाए पिछले कई दिनों से लगभग 250 वर्ग गज जमीन पर कमर्शियल निर्माण लगातार चल रहा हैं। निर्माण करवाने वालों ने नगर निगम का बनता सीएलयू के रूप में लाखों रुपया और नक्शा मंजूर करवाने का भी लाखों रुपया जमा नहीं करवाया। जब दो दुकानों का निर्माण पूरा हो गया, तो बाहर शटर भी लगा दिए गए। इसकी सूचना निगम कमिश्नर को मिलने पर विगत दिवस एमटीपी विभाग द्वारा पीले पंजे से शटर को तोड़ दिया गया । इसके बावजूद निर्माण करवाने वाले ने दोबारा शटर लगा लिए गए। आज इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को दोबारा मिलने पर एमटीपी विभाग के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार और डिमोलिशन स्टाफ ने शटरो को सील करके नोटिस चिपका दिए गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर