
अमृतसर,5 मई (राजन):जान गवा चुके हिंदू नेता सुधीर सूरी के भाई पर अब हमला हुआ है। सूरी के भाई बृज मोहन ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ समय से उन्हें धमकियां मिल रही थी। लेकिन कल रात जब दो युवकों पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों के सामने गोलियां चल गई और अभी तक मामला पुलिस जांच में जुटी है।बृज मोहन सूरी ने जानकारी दी कि बीते कुछ दिनों से उन्हें मोबाइल फोन कॉल आ रही थी। फोन करने वाले धमकाते थे और जाने से मारने की धमकियां दे रहे थे। बीते दिन वीरवार धमकाने का सिलसिला बढ़ गया। बीत रात उन्हें शिवाला कॉलोनी स्थित घर के सामने रेलवे लाइनों पर दो शक्की युवक दिखाई दिए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस के सामने चली गोलियां
बृज मोहन का कहना है कि एसएचओ थाना रामबाग उनके घर आयी। वे रेलवे लाइनों की तरफ घर के सामने पार्क में थे और एसएचओ घर के बाहर ही थी। तभी दो युवक उन्हें देख सतर्क हो गए। उन्होंने युवकों को ललकारा। उन्होंने दो राउंड उन पर फायर किए, युवकों ने भी एक राउंड उन पर फायर किया।उनकी पिस्टल में तीसरा फायर अटक गया और युवक वहां से भाग गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद से अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। बृज मोहन व उनके समर्थकों ने थाना रामबाग का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहे हैं ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News