
अमृतसर, 7 मई (राजन): शनिवार देर रात लगभग 12 बजे हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ।इससे सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगा कांच चारों तरफ फैल गया। यह कांच 5 से 6 श्रद्धालुओं को लगा, जिससे वह मामूली घायल हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक हादसा है। इसी बीच धमाके की सीसीटीवी सामने आ गई है, जिसमें ब्लास्ट, निकलती चिंगारियां और धुआं साफ दिख रहा है। फिलहाल मोहाली से आई स्पेशल टेक्निकल टीम जांच में जुट गई है। मौके पर कुछ संदिग्ध चीजें भी बरामद की गई हैं। टीम जांच में जुटी हुई है।
लोग बोले- पोटेशियम की दुर्गंध थी

वहीं, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान आसपास पोटेशियमकी दुर्गंध फैल गई थी। लगभग 10 से 15 मिनट तक वे दुर्गंध रही। खिड़की के पास पाउडरनुमा पदार्थ भी फैला हुआ था। हालांकि पुलिस इसे लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।
कारण अभी तक नहीं हुआ साफ
डीसीपी पीएस पंडाल का कहना है कि हादसा आतंकी नहीं है, यह स्पष्ट है। लेकिन कारण का अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फोरेंसिक विभाग की टीमें आज जांच कर रही है । उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि पार्किंग का कांच टूटा कैसे।
रेस्टोरेंट की चिमनी फटने से हुआ धमाका
सारागढ़ी पार्किंग के साथ रेस्टोरेंट की चिमनी फटने से धमाका हुआ। जिसकी आवाज पार्किंग से जलियांवाला बाग तक गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News