
अमृतसर,14 मई (राजन):श्री दरबार साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में पुलिस ने रविवार की दोपहर दो बजे सारागढ़ी पार्किंग से विस्फोटक नीचे फेंकने का एक सीन रिक्रिएट करवाया। इस दौरान पुलिस धमाकों के मुख्य आरोपी आजादबीर सिंह को भी साथ लेकर पहुंची थी। सारा सीन आजादबीर सिंह ने पुलिस की निगरानी में किया।यही नहीं, जिस एंगल से फोटो खिंचवाई उसकी भी जांच की गई। फिलहाल अब पांचों आरोपियों से सीआईए में पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि धमाके करने व गिरफ्तारी से पहले बाबा बकाला का आजादबीर सिंह तरनतारन व गुरदासपुर में दिन बिता चुका है। दोनों इलाके पाकिस्तान सीमा के साथ लगते हैं।
पाकिस्तान में बैठे गर्म ख्याली लोगों के संपर्क में आना चाहते थे
हेरिटेज स्ट्रीट ब्लास्ट मामले के आरोपी आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने पकड़े जाने के तीसरे दिन के बाद पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी आजादवीर ने कई राज उगले हैं। पूछताछ में आरोपी आजादवीर ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर इसलिए पोस्ट वायरल कर रहा था कि वह पाकिस्तान में बैठे गर्म ख्याली लोगों के संपर्क में आ सके और बाकी बड़े गैंगस्टरों की तरह अपना नाम बना सके।सूत्रों से यह भी पता चला है कि वह बॉर्डर पार जाने के फिराक में था। हेरिटेज स्ट्रीट में यह हमले इसीलिए कर रहा थाकि लोगों में दहशत का माहौल बने। आजादवीर के अमृतसर में साहिब सिंह के अलावा और भी में पटाखा कारोबारियों के साथ संपर्क थे।
आरोपियों से मिले लेटर में डबल राइटिंग
पकड़े गए आरोपी आजादवीर की तरफ से लिखे लेटरों में एक लेटर पर डबल राइटिंग सामने आई है। पुलिस ने आरोपी से पहला लेटर पकड़ा तो उसमे खालिस्तान जिंदाबाद ही लेटर लिखा था । जब वह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके नीचे अमृतपाल के नाम का जिक्र करते हुए उसको रिहा करने की बात लिखी हुई थी, जिससे यह लगता हैं कि आरोपियों से मिले सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और उसको तोड़ मरोड़ कर बताया जा रहा है ।
हेरोइन तस्करों से भी है आजादबीर का कनेक्शन
पुलिस को आशंका है कि आजादबीर सिंह के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले हेरोइन तस्करों से रिश्ते भी बने हैं। जिन पर जांच करवाई जा रही है। इसके लिए पुलिस ने आजादबीर सिंह व अमरीक सिंह की पिछले तीन महीनों की काल डिटेल्स व काल लोकेशन भी मंगवाई है। ताकि पता लग सके कि दोनों आरोपित इन दिनों किन लोगों के संपर्क में रह चुके हैं और टावर लोकेशन से आरोपितों के किस – किस इलाके में रहने की सारी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News