
अमृतसर, 30 मई (राजन):पुलिस द्वारा वकीलों का जबरन चालान काटने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में वकीलों ने बीती रात धरना दिया। करीब पचास से ज्यादा वकील अजनाला रोड स्थित कचहरी के गेट नंबर एक पर बैठे रहे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
पुलिस ने जबरन काटा चालान
इसे लेकर बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सैनी ने बताया कि पुलिस पिछले कुछ दिनों से सभी दस्तावेज होने के बावजूद वकीलों के चालान कर रही है। अगर वकीलों के साथ ऐसा किया जा रहा है तो फिर आम जनता के साथ पुलिस कैसे बर्ताव कर रही होगी।वकील साहिल शर्मा ने बताया कि रविवार को पुलिस ने कचहरी चौक में कुछ वकीलों को रोका था। पुलिस द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज दिखाए गए। सभी दस्तावेज वकीलों के वाहन के पूरे थे। बावजूद पुलिस मुलाजिमों ने उन्हें बताया कि सीट बेल्ट का चालान करना होगा।जब वकील ने विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि चालान करने का टागरेट दिया गया है। अगर सभी को छोड़ते जाएंगे तो टारगेट किस तरह पूरा होगा। गौरतलब है कि सोमवार को धरने के दौरान बाइक सवार तीन युवकों का वकीलों के साथ झगड़ा भी हो गया था। युवकों ने वकीलों पर हमला कर दिया था लेकिन वकीलों की संख्या ज्यादा होने के कारण युवकों की धुनाई हो गई और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें