
अमृतसर,30 मई (राजन): बीते दिनों गांव सठियाला में कत्ल किए गए गैंगस्टर जरनैल सिंह मामले में पुलिस ने बंबीहा गैंग के 10 शूटरों को आइडेंटिफाई किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने चयनित किए गए 10 शूटरों की तस्वीर वायरल की है। डीजीपी यादव ने कहा कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।डीजीपी गौरव यादव की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह मुन, बलविंदर सिंह डोनी, गगनदीप सिंह डाडी, जोबनजीत सिंह बिल्ला, गुरवीर सिंह, जोबन, गुरमेज सिंह, मनजीत माहल के तौर पर हुई है।इनके अलावा दो अज्ञात भी हैं। डीजीपी यादव ने कहा कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इस मामले के पीछे की कहानी को सुलझा लिया है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
6 दिन पहले सठियाला में मारी थी गोलियां

6 दिन पहले अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव सठियाला में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए 4 नकाबपोश बदमाशों ने जरनैल को करीब 24 गोलियां मारीं । इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। जैसे ही नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे, जरनैल सिंह उन्हें देखकर अंदर की तरफ भागने लगा। तभी उस पर गोलियां बरसा दी गईं।
मरने तक बरसाते रहे गोलियां
शुरुआती जांच में पता चला था कि जरनैल सिंह पर करीब 24 राउंड फायर किए गए। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने तब तक गोलियां बरसाना बंद नहीं किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। अगले ही दिन बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट डाल हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर