
अमृतसर,30 मई (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा आज अवैध तौर पर बन रही पांच बिल्डिंग का निर्माण रोककर सामान जब्त किया गया। सेंट्रल जोन के एटीपी अरुण खन्ना, फील्ड स्टाफ की टीम द्वारा पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय के पास ,पुराने एआईटी कार्यालय के पीछे की जगह पुराने गेट के अंदर,कटरा अहलूवालिया ,बाजार बकरवना और टाउन हॉल स्थित सरकारी स्कूल के पास हो रहे निर्माण को रोक कर सामान जब्त किया गया। एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय के पास एक राजनीतिज्ञ द्वारा बिना नक्शा पास कराए, होटल का निर्माण करवाया जा रहा हैं। इस होटल का निर्माण कार्य बंद करवाया जाता है किंतु इस राजनीतिज्ञ द्वारा द्वारा निर्माण शुरू करवा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज एक निर्माण कार्य बंद करवाया गया वहां पर समर्सिबल पंप लगाने के लिए बोर भी किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर निगम के ओ एंड एम सेल को सूचना दे दी गई है। अरुण खन्ना ने बताया कि पहले से सील की गई और निर्माण कार्य बंद करवाई गई 10 बिल्डिंगों की जांच की गई। इन सभी पर निर्माण कार्य बंद था।
अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा

नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि शहर में अवैध तौर पर हो रहे निर्माणों को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम ठेकेदार हायर कर रहा है। इसके साथ साथ निर्माणों को तोड़ने के लिए आधुनिक मशीनें भी निगम द्वारा खरीदी जा रही हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News