
अमृतसर, 6 जून (राजन):श्री दरबार साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब पर चल रहे अखंड पाठ का भोग डाला गया। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह कौम के नाम संदेश देते हुए सभी सिखों को एक साथ आने व श्री अकाल तख्त साहिब पर एकत्रित होने की सलाह दी। इसी दौरान खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान ले कर रहेंगे… के नारे लगाने शुरू कर दिए। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कौम के नाम संदेश हर जगह पहुंचे, इसके लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई गई थी।
जत्थेदार ने कहा- इकट्ठे हुए तो सरकार को झुका सकते हैं
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- सभी सिख इकट्ठे हो गए तो सरकार को यहां लाकर झुका सकते हैं। 1984 का वृतांत हमें और मजबूत करता है। हमें 1984 जितना अधिक याद करवाया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होंगे।
पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग की
वहीं, ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान मारे गए सिखों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। मंगलवार सुबह ही सिख श्रद्धालु इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। हाथों में 1984 में हुए ब्लू स्टार ऑपरेशन की तस्वीरें हैं तो कुछ शांतिमय ढंग से खालिस्तान की मांग के पोस्टर भी थामे बैठे थे। पुलिस ने ब्लू स्टार ऑपरेशन का विरोध करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। श्री दरबार साहिब के बाहर तो पुलिस, कमांडो व अर्ध-सैनिक बल तैनात है। वहीं, दरबार साहिब के अंदर भी पुलिस ने सादे कपड़ों में पुलिस फोर्स तैनात कर रखी गई।
सांसद मान ने एसजीपीसी व दमदमी टकसाल पर खड़े किए सवाल

गर्म ख्याली व संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान भी इस दौरान श्री दरबार साहिब में पहुंच गए।जहां उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों से बातचीत भी की । सिमरनजीत सिंह मान ने 12 साल बाद होने जा रहे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के लिए अधिक से अधिक वोटें बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।सिमरनजीत मान ने कहा कि अगर उनकी पार्टी एसजीपीसी चुनाव जीत जाती है तो खालिस्तान लेना बड़ी बात नहीं होगी। वहीं उन्होंने दमदमी टकसाल के मुखी हरनाम सिंह खालसा के अलग से आज ही के दिन मेहता में कार्यक्रम आयोजित करने का विरोध किया।
जत्थेदार मंड ने अकाली दल को पुन: गठित करने का दिया संदेश

इस बीच सरबत खालसा के चुने गए जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने भी कौम के नाम संदेश दिया। जत्थेदार मंड ने 1984 के दुखांत के अलावा सिखों को एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज शिरोमणि अकाली दल को पुन गठित करने की जरूरत है। पंजाब में बेअदबी की घटनाएं बढ़ रही हैं और इंसाफ का रास्ता भी दिखाई नहीं दे रहा।
नहीं माना गया जत्थेदार का आदेश
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पहले ही 18 जुलाई 2006 के मते की कॉपी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भेज रखी है। जिसमें 5 साहिबानों की तरफ से लिए गए फैसले का विवरण है।इसमें कहा गया था कि कोई भी श्री दरबार साहिब परिसर में जिंदाबाद या मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाने का आदेश दिया था। लेकिन इसके उलट श्री दरबार साहिबमें आज खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगे और सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने
थड़ा साहिब से भाषण भी दिया।
लोगों के एहतियातन बंद रखे बाजार

सिख संगठनों के आह्वान पर आज अमृतसर के बाजार लोगों ने एहतििायतन बंद रखे। सभी बाजारों को बंद रखा गया है। लेकिन सरकार ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है। जिसके चलते सभी सरकारी कार्यालय रोज की तरह ही काम कर रहे हैं। बाजारों में सख्त पहरे रखे गए हैं, ताकि आने जाने वाले लोगों को कोई परेशान ना कर सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें