जब्त की गई शराब अमृतसर से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी

अमृतसर,7 जून (राजन):हरियाणा के पलवल में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 60 लाख रुपए कीमत की शराब से
भरा कंटेनर पकड़ा है। ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़ी गई 1050 पेटी शराब अमृतसर से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी। केमिकल के बिल पर यह शराब अमृतसर से छत्तीसगढ़ तस्करी कर ले जायी जा रही थी ।गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान बलजिंद्र सिंह निवासी तरनतारन के अरीका गांव के तौर पर हुई है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
यमुनानगर की कंपनी का थमाया बिल

कंटेनर ड्राइवर पुलिस को देखकर कंटेनर को के जीपी एक्सप्रेस-वे पर छोड़ कर भागने लगा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। ड्राइवर बलजिंद्र से जब शराब के कागजात मांगे तो उसने यमुनानगर की एक कंपनी का केमिकल का बिल पेश किया। पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की।
अमृतसर से लाई गई शराब
एएसपी जसलीन कौर ने बताया कि बलजिंद्र ने पूछताछ में कहा कि वह गाड़ी मालिक के कहने में पर अमृतसर (पंजाब)से अवैध शराब भरकर छत्तीसगढ़ ले जा रहा था। कंटेनर मालिक व ड्राइवर की अच्छी कमाई हो जाती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि वह इस शराब की तस्करी को कब से कर रहा है और इस नेटवर्क से और कितने लोग जुड़े हुए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर