4 नवंबर को खुली थी फाइनैंशियल बिड, 9 नवंबर को हुई थी एफएंडसीसी की मीटिंग
अमृतसर, 17 नवंबर (राजन):नगर निगम द्वारा ई बिड के माध्यम से भरे गए छह पार्किंग स्टैंडो को अलॉट ना करने से प्रतिदिन हजारों रुपयों की हानि हो रही है। निगम द्वारा 4 नवंबर को पार्किंग स्टैंडो की फाइनेंशियल बिड खोली गई थी। 9 नवंबर को निगम की एफ एंड सीसी की मीटिंग हुई थी। उस दिन ही पार्किंग स्टैंडो संबंधी वर्क आर्डर जारी कर देना चाहिए था ताकि निगम की आमदनी शुरू हो जाती। मीटिंग उपरांत ऑफिशियल तौर पर कहा गया था कि पार्किंग स्टैंडो के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी पार्किंग स्टैंडो के वर्क आर्डर अभी तक जारी नहीं हुआ है। इन इन पार्टियों की बिड क्रमश:मंजूर कर दी गई थी।गुरुनानक भवन रिजर्व प्राइस 251000 रूपये, इसमें मनोज कुमार 273550 रूपये, मच्छी मंडी रिजर्व प्राइस 436296रूपये, इसमें अनिल कुमार 532500 रुपए, प्रवीण कुमार 620000 रुपया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स रिजर्व प्राइस 973980, इसमें गुरनाम सिंह 1170000 रुपये, तेजिंदर सेठी1150000 रुपये, भीम 1204000 रुपए, कोर्ट रोड पुल, टैंक, कैंट साइड रिजर्व प्राइज 814380 रूपये इसमें शिवकुमार 932910 रूपये, भीम 961084 रूपये, थाना सदर फायर ब्रिगेड, अमनदीप, केयर वेल अस्पताल, मयूर होटल रिजर्व प्राइस 169092 रुपये, इसमें नवीन महाजन170200 , अनिल शर्मा 252000 , जसविंदर सिंह 240000 , कैरो मार्केट रिजर्व प्राइस744324 इसमें शिवकुमार 950000 , किशन किशोर1100000 रूपये की ई बिड निकली है। सभी ने ई बिड 6 महीनों के लिए भरी गई है।
अब जब नगर निगम द्वारा पार्किंग स्टैंड अलॉट किए जाएंगे निगम उस दिन से लेकर 31 मार्च तक की राशि वसूल कर सकती है। अलॉटमेंट देते समय उन दिनों की ही 50% राशि लेगी। नगर निगम के रिकार्ड में इस वक्त नगर निगम के समूह पार्किंग स्टैंड फ्री ऑफ कॉस्ट चल रहे हैं।वैसे भी नगर निगम द्वारा पार्किंग स्टैंडो की बिड 20 अक्टूबर को खोलनी थी। अगर उसके तुरंत बाद निगम करवाईया करके स्टैंड अलॉट कर देती तो निगम के गल्ले मे लाखो रूपये आ जाने थे। नगर निगम के इस ढीले रवैय के कारण निगम को लगातार फाइनेंशियल हानि हो रही है।