
अमृतसर, 17नवम्बर (राजन):नगर निगम के एस्टेट सुशांत भाटिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेडिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत एस्टेट विभाग द्वारा स्ट्रीट वेंडिंग जोन स्थापित करने की मुहीम शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत अवैध रूप से रेहड़िया लगाने वालों को विभाग द्वारा चेतावनियां दे दी गई है। क्षेत्रों से रेहड़िया खुद ही हटा ले अन्यथा निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध पक्की कब्जे खुद हटाए
सुशांत भाटिया ने कहां की निगम कमिश्नर के आदेशों पर इसी वर्ष मार्च महीने मेंआईडीएच मार्केट, शहीद भगत सिंह मार्केट मे लोगों द्वारा पक्के तौर पर कब्जे कर 10 से 15 फीट तक शेड व पक्की दुकानों का रूप दिया हुआ है, को चेतावनी दी गई थी कि वह खुद ही इनको हटा ले। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते इन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा सकी। अब यह सभी दुकानदार खुद कब्जे हटा ले अन्यथा एस्टेट तथा एमटीपी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से करवाई करके इन कब्जों को हटा दिया जाएगा।